भीषण गर्मी के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव के लिए लोग अक्सर ही गर्मियों में हेल्दी और हल्के भोजन की तलाश करते हैं। गर्मी के मौसम में लोग हैवी, ज्यादा तला-भूना या जंक फूड खाने से परहेज करते हैं क्योंकि यह सभी चीजें पेट से जुड़ी समस्याओं का कारण बनती है। ऐसे में ज्यादातर लोग गर्मी से बचाव और हेल्दी रहने के लिए स्वस्थ और पेय पदार्थों का सेवन करना पसंद करते हैं, जिसमें सत्तू भी शामिल है।
To avoid health problems caused by the scorching heat, people often look for healthy and light food in summer. During the summer season, people avoid eating heavy, fried or junk food because all these things cause stomach related problems. In such a situation, most people like to consume healthy beverages, which includes Sattu, to protect themselves from the heat and stay healthy.
#ChanaSattuVsJauSattu, #JauSattuVsChanaSattuWhichIsBetter,#ChanaSattuPeeneKeFayde,#JauSattuPeneKeFayde
~PR.266~ED.120~